शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) की प्रमुख के कार्यकाल में हुई कटौती

ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के निदेशक मंडल ने बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा (Shikha Sharma) का कार्यकाल तीन साल से घटा कर सात महीने का कर दिया है।
गौरतलब है कि शिखा शर्मा ने स्वयं अपना कार्यकाल घटाने के लिए बैंक से आग्रह किया था। इस समय ऐक्सिस बैंक बढ़ती एनपीए की समस्या से दो-चार हो रहा है। इसके साथ ही 2009 से इस पद पर मौजूद शिखा शर्मा का तीसरा कार्यकाल 31 मई 2018 को पूरा हो जायेगा। इस खबर का बैंक के शेयर पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ा है।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 517.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 523.10 रुपये पर खुला और 549.50 रुपये तक उछला। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 28.10 रुपये या 5.43% की मजबूती के साथ 546.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2018)
 
 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख