शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) और जापान इलेक्ट्रिक पावर एक्सचेंज (JEPX) ने मिलाया हाथ

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) और जापान इलेक्ट्रिक पावर एक्सचेंज (Japan Electric Power Exchange) ने समझौता किया है।

दोनों सूचकांकों ने यह करार विद्युत बाजार में मिल कर नये अवसर ढूँढने के लिए किया है। समझौते के मुताबिक प्रौद्योगिकी और ऊर्जा बाजार उत्पादों के विकास के संबंध में दोनों सूचकांक एक-दूसरे के साथ अनुभव साझा और सहयोग करेंगे। यह सहयोग दोनों एक्सचेंजों के लिए फायदेमंद होगा।
उधर बीएसई में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शेयर 1,595.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,600.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,583.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब साढ़े 12 बजे इसके शेयरों में 7.35 रुपये या 0.46% की कमजोरी के साथ 1,588.05 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)






Comments 

Dinesh Ray
0 # Dinesh Ray 2018-04-19 04:55
Good articles
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख