शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) करेगी नया अस्पताल स्थापित

ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) 500 बिस्तर वाला नया अस्पताल स्थापित करेगी।

बहु-विशेषता वाला यह कंपनी का चेन्नई में पहला अस्पताल होगा, जिसके 2020 तक शुरू होने की उम्मीग है। कंपनी ने इस अस्पताल की स्थापना के लिए रियल्टी डेवलपर सुब्रमण्या कंस्ट्रक्शन के साथ समझौता किया है।
उधर बीएसई में ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर का शेयर 166.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 169.90 रुपये पर  खुला और 190.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 12 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 1.30 रुपये या 0.78% की मजबूती के साथ 167.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)





Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख