शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विविमेड लैब्स (Vivimed Labs) की इकाई ने खरीदी हंगरी की कंपनी

विविमेड लैब्स (Vivimed Labs) की स्पेन में स्थित सहायक इकाई विविमेड लैब्स स्पेन (Vivimed Labs Spain) ने हंगरी की अनुबंध विकास और विनिर्माण कंपनी सोनीज (Soneas) का अधिग्रहण कर लिया है।

यह अधिग्रहण विविमेड लैब्स स्पेन की सहायक कंपनी यूकीफा (Uquifa) के माध्यम से हंगरी की दो कपंनियों, लॉश्लोमोंड और यूरोवेंचर्स, से हिस्सेदारी खरीद के जरिये किया गया है। यूकीफा का मानना है कि इस सौदे से इसके अनुबंध विकास और विनिर्माण कारोबार का विस्तार होगा।
उधर बीएसई में विविमेड लैब्स का शेयर 66.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 66.55 रुपये पर खुला। साढ़े 10 बजे तक लाल रेखा के करीब रहने के बाद इसमें एक उछाल दर्ज की गयी। इसके बाद करीब 2 बजे विविमेड लैब्स के शेयरों में 1.75 रुपये या 2.65% की तेजी के साथ 67.75 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख