दवाई कंपनी सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा उतारी है।
सन फार्मास्युटिकल ने अपनी सहायक कंपनी के जरिये अमेरिका में दाईची सांक्यो की वेलकॉल (Welchol) का जेनेरिक संस्करण पेश किया है। वेलकॉल का इस्तेमाल रक्त में कोलेस्ट्रॉल घटाने में किया जाता है।
इस खबर से सन फार्मास्युटिकल के शेयर में थोड़ी बढ़त हुई है। 480.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 489.70 रुपये पर खुलने के बाद यह सुबह 9.37 बजे 3.55 रुपये या 0.74% की वृद्धि के साथ 483.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2018)
Add comment