शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऐप्पल इंडिया (Apple India) करेगी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (HCL Infosystems) के साथ वितरण करार समाप्त

ऐप्पल इंडिया (Apple India) अगले साल 30 मार्च से एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (HCL Infosystems) के साथ आईफोन (IPhone) और अन्य उत्पादों के लिए वितरण करार समाप्त करने जा रही है।

हालाँकि एचसीएल इन्फोसिस्टम्स ने इसका कारण नहीं बताया है। दोनों कंपनियों ने पिछले साल जुलाई में वितरण करार किया था। बता दें कि वर्तमान में ऐप्पल के भारत में 5 वितरक हैं, जिनमें एचसीएल के अलावा ब्राइटस्टार, इन्ग्राम माइक्रो, राशि पेरिफेरल्स और रेडिंग्टन शामिल हैं।
उधर बीएसई में एचसीएल इन्फोसिस्टम्स का शेयर 35.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 37.00 रुपये पर खुल कर मजबूत स्थिति में बना हुआ है। सवा 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 0.70 रुपये या 1.96% की वृद्धि के साथ 36.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख