शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने किया एमसीएलआर (MCLR) में इजाफा

निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर (MCLR) में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी है।

बैंक की एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) ओवर्नाइट के लिए 8.50% के मुकाबले 8.60%, एक महीने के लिए 8.60% से बढ़ कर 8.70%, तीन महीनों के लिए 8.65% की तुलना में 8.75%, 6 महीनों के लिए 9.10% के मुकाबले अब 9.20% और एक साल पर 9.87% के बजाय 9.97% होगी। गौरतलब है कि हाल ही में आरबीआई द्वारा दरों में 25 आधार अंकों की वृद्धि किये जाने के बाद से कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है।
उधर बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर 178.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 178.05 रुपये पर खुला है। 10 बजे के करीब बैंक का शेयर 1.40 रुपये या 0.78% की कमजोरी के साथ 177.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख