शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) के शेयर में 10% से अधिक की जोरदार उछाल

आज डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) के शेयर में 10% से अधिक की मजबूती आयी है।

दरअसल कंपनी के बोर्ड की बैठक 18 जून को होगी, जिसमें शेयरों की वापस खरीद पर विचार किया जायेगा। इसी खबर के बीच कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी रही है।

बीएसई में डीसीएम श्रीराम का शेयर 270.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 282.00 रुपये पर खुलने के बाद यह 306.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक उछला। 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 27.25 रुपये या 10.06% की मजबूती के साथ 298.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। डीसीएम श्रीराम के 52 हफ्तों का शिखर 628.05 रुपये और निचला स्तर 222.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख