शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) ने किये 43 लाख से अधिक शेयर आवंटित

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) ने 10 रुपये प्रति वाले 43,30,441 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

बैंक ने इन शेयरों को 682.77 रुपये के अधिमूल्य के साथ 692.77 रुपये की दर से तरजीही आधार पर आवंटित किया है। इसके अलावा बैंक ने 1.01 करोड़ परिवर्तनीय वारंट भी आवंटित किये हैं।
उधर बीएसई में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 660.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 669.90 रुपये पर खुला है। पौने 10 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 7.90 रुपये या 1.20% की बढ़ोतरी के साथ 668.80 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)



Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख