शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को मिला अमेरिकी बाजार से सबसे बड़े ठेका

स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को अमेरिकी ट्रक और ट्रेलर कलपुर्जे बाजार से अब तक का सबसे बड़ा निर्यात ठेका प्राप्त हुआ है।

प्राप्त ठेके के तहत कंपनी को 5 महीनों में 1,10,000 ट्रक के स्टील पहियों की आपूर्ति करनी है, जो कि चेन्नई स्थित संयंत्र से की जायेगी। स्टील स्ट्रिप्स को इस ठेके से करीब 34.40 करोड़ रुपये की आमदनी होगी।
इस खबर का स्टील स्ट्रिप्स के शेयर पर काफी अच्छा असर देखने को मिला है। बीएसई में कंपनी का शेयर 1,257.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,283.00 रुपये पर खुल कर 1,310 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। पौने 12 बजे के करीब स्टील स्ट्रिप्स के शेयरों में 43.15 रुपये या 3.43% की मजबूती के साथ 1,300.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख