शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टोरेंट पावर (Torrent Power) के शुद्ध लाभ में 12% की बढ़त

2018 की अप्रैल-जून तिमाही में टोरेंट पावर (Torrent Power) ने 227.32 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

यह पिछले साल की समान तिमाही में कमाये गये 203.24 करोड़ रुपये के मुनाफे से 12% अधिक है। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 3,044 करोड़ रुपये से 15.9% बढ़ कर 3,528 करोड़ रुपये ही गयी। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 3.6% की गिरावट के साथ 766 करोड़ रुपये और ईंधन लागत में 36.4% तथा विद्युत खरीद लागत में 22% बढ़त के कारण एबिटा मार्जिन 440 आधार अंकों की गिरावट के कारण 21.7% रह गया। हालाँकि आमदनी और लाभ में बढ़त के बावजूद कंपनी के शेयर में आज गिरावट दिख रही है।
बीएसई में 236.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 237.50 रुपये पर शुरुआत के बाद टोरेंट पावर के शेयर में गिरावट आयी है। सुबह 10.20 बजे के करीब यह 9.75 रुपये या 4.13% की कमजोरी के साथ यह 226.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख