शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ठेका मिलने से उछला राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) का शेयर

प्रमुख आभूषण निर्माता कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) को 892 करोड़ रुपये का नया निर्यात ठेका प्राप्त हुआ है।

कंपनी को यह ठेका मध्य-पूर्व में सोने और हीरे के आभूषणों की आपूर्ति के लिए मिला है। राजेश एक्सपोर्ट्स को यह आपूर्ति ठेका सितंबर 2018 तक पूरा करना है।
दूसरी ओर बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स का शेयर 573.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 589.00 रुपये पर खुला। लाल रेखा के आस-पास कारोबार करने के बाद करीब 1.30 बजे एक तीखी उछाल के साथ यह शेयर 604.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 2.35 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 26.95 रुपये या 4.70% की वृद्धि के साथ 599.80 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख