शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

19 महीनों के निचले भाव से संभला वाडीलाल इंडस्ट्रीज (Vadilal Industries) का शेयर

आइसक्रीम निर्माता वाडीलाल इंडस्ट्रीज (Vadilal Industries) का शेयर आज 588.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 590.00 रुपये पर खुला।

मगर भारी बिकवाली के कारण करीब 12% की गिरावट के साथ 516.50 रुपये के 19 महीनों के निचले स्तर तक फिसल गया। गौरतलब है कि प्रमुख निवेशक आशीष कचोलिया द्वारा वाडीलाल में हिस्सेदारी घटाने की खबर का कंपनी के शेयर भाव पर काफी नकारात्मक असर पड़ा।
हालाँकि निचले स्तरों पर वाडीलाल के शेयरों में जवाबी खरीद शुरू हुई और शेयर में मजबूती आयी। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 11.30 रुपये या 1.92% की कमजोरी के साथ 577.35 रुपये पर चल रहा है। बता दें कि आशीष कचोलिया ने वाडीलाल में अपनी हिस्सेदारी 7.21% से घटा कर 2.17% कर ली है। कचोलिया के पास अब कंपनी के 1,56,127 इक्विटी शेयर हैं। पिछले एक साल में वाडीलाल इंडस्ट्रीज का शेयर 50% से अधिक टूट चुका है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख