शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ल्युपिन (Lupin) को हाइड्रोकोर्टिसन ब्यूटिरेट लोशन के लिए मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को हाइड्रोकोर्टिसन ब्यूटिरेट लोशन के लिए अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।

इस लोशन का इस्तेमाल न्यूनतम तीन महीने के मरीजों में हल्के से मध्यम एटोपिक डर्माटाइटिस के उपचार में किया जाता है। यह लोशन प्रिसिशन डर्मेटोलॉजी के लोकोइड लोशन का जेनेरिक संस्करण है।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 869.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 868.05 रुपये पर खुला। 10.35 बजे के करीब यह 881.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 12 बजे के आस-पास ल्युपिन के शेयरों में 0.65 रुपये या 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 870.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख