शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) ने अमेरिका में वापस मँगायी वलसरटन गोलियाँ

प्रमुख दवा कंपनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) ने अमेरिका में रक्तचाप कम करने वाली वलसरटन गोलियाँ वापस मँगायी हैं।

टोरेंट फार्मा ने उपभोक्ता स्तर से इस दवा की गोलियों को अनपेक्षित अपमिश्रण के कारण वापस मँगाया है, जिनका उत्पादन जेजियांग हुआहई फार्मा ने किया था। हालाँकि गोलियों की मँगायी गयी लॉट सीमित है। कंपनी द्वारा मँगायी गयी लॉट की संख्या 14 है।
उधर बीएसई में टोरेंट फार्मा का शेयर 1,741.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,750.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,780.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 24.40 रुपये या 1.40% की बढ़त के साथ 1,766.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख