शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) करेगी चेक गणराज्य में स्थित कंपनी का अधिग्रहण

प्रमुख आईटी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) चेक गणराज्य में स्थित इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता इंटर-इन्फॉर्मेटिक्स (Inter-Informatics) का अधिग्रहण करेगी।

8 करोड़ रुपये का यह खरीदारी सौदा टेक महिंद्रा अपनी सहायक कंपनी महिंद्रा इंजीनियरिंग (Mahindra Engineering) के जरिये करेगी, जो कि यूरोप में स्थित है। कंपनी की निवेश समिति ने इंटर-इन्फॉर्मेटिक्स की 100% अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है। इंटर-इन्फॉर्मेटिक्स चेक गणराज्य के अलावा रोमानिया में भी कारोबार करती है।
बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 708.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 711.95 रुपये पर खुल कर 722.55 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है। करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 7.45 रुपये या 1.05% की बढ़त के साथ 715.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख