शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) को इसलिए मिली निदेशक समूह की मंजूरी

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) को निदेशक समूह ने हरी झंडी दिखा दी है।

बैंक को यह मंजूरी एलआईसी (LIC) को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने के लिए डाकमत पत्र के जरिये शेयरधारकों की मंजूरी लेने हेतू मिली है। शेयरधारकों की मंजूरी लेकर बैंक बीमा कंपनी को अपनी हिस्सेदारी के 14.90% शेयर जारी करेगा।
उधर बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर 60.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 61.10 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी भाव 63.20 रुपये और निचला भाव 60.55 रुपये का रहा। खास तौर से इसके शेयरों में अंतिम घंटे में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। अंत में आईडीबीआई बैंक का शेयर 1.75 रुपये या 2.87% की मजबूती के साथ 62.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख