शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को मिला 717 करोड़ रुपये का ठेका

दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को नॉर्दर्न कोलफील्ड (Northern Coalfiield) से 717.45 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका एक खनन परियोजना में अतिरिक्त अधिभार हटाने के लिए मिला है। नॉर्दर्न कोलफील्ड, कोल इंडिया की मध्य प्रदेश के सिंगराौली में जयंत ओसीपी परियोजना के लिए सहायक कंपनी है।
दूसरी तरफ बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 785.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 796.00 रुपये पर खुला और सवा 2 बजे के करीब तीखी उछाल के साथ 814.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक उछला। सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 12.05 रुपये या 1.53% की बढ़ोतरी के साथ 797.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख