
नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने अदाणी सौर ऊर्जा (Adani Saur Urja) नाम से एक नयी सहायक कंपनी शुरू की है।
1 लाख रुपये की शेयर पूँजी वाली अदाणी सौर ऊर्जा नवीकरणीय ऊर्जा से विद्युत उत्पन्न करेगी। यह गुजरात के कंपनी रजिस्ट्रार के पास पंजीकृत है।
दूसरी ओर बीएसई में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 52.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 53.00 रुपये पर खुला। शुरू में ही 53.80 रुपये के ऊपरी स्तर पर पहुँचने के बाद इसमें गिरावट आयी है। हालाँकि यह वापस हरे निशान में आ गया। साढ़े 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.66% की मजबूती के साथ 53.25 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2018)
Add comment