शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, नैल्को, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टीवीएस मोटर्स, इंद्रप्रस्थ गैस, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, हीरो मोटोकॉर्प, एलेम्बिक फार्मा और सीसीएल प्रोडक्ट्स

आज मंगलवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, नैल्को, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टीवीएस मोटर्स, इंद्रप्रस्थ गैस, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, हीरो मोटोकॉर्प, एलेम्बिक फार्मा और सीसीएल प्रोडक्ट्स शामिल हैं।


टाटा मोटर्स : सालाना आधार कंपनी के कुल वाहनों की बिक्री में अप्रैल महीनें में 9.9% की बढ़त हुई है।
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
नैल्को : खबरों के अनुसार कंपनी सरकार से 25% शेयरों की वापस खरीद पर तैयार हो गयी है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा : कंपनी की कुल बिक्री अप्रैल 2015 में 36,727 इकाइयों की तुलना में अप्रैल 2016 में 14% की वृद्धि के साथ 41,863 इकाई पर पहुंच गयी।
टीवीएस मोटर्स : कंपनी का कुल निर्यात अप्रैल 2015 में 32,426 इकाई था जो कि अप्रैल 2016 के महीने में घटकर 28,354 इकाई रह गया।
इंद्रप्रस्थ गैस : कंपनी ने 2016 के पहले चार महीनों में ईंधन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रिकार्ड 72 सीएनजी भरने वाले स्टेशनों की स्थापना की है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन : भारत सरकार कंपनी के 10 रुपये प्रति 1,21,39,762 इक्विटी शेयर जारी किये हैं।
हीरो मोटोकॉर्प : सालाना आधार पर कंपनी के दो पहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल में 15% की बढ़त के साथ 612,739 इकाई रही, जो कि पिछले साल के इसी माह में 533,305 थी।
एलेम्बिक फार्मा : कंपनी को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से लकोसामाइड गोलियों के नयी ड्रग एप्लिकेशन (एएनडीए) के लिए अंतिम मंजूरी मिल गयी है।
सीसीएल प्रोडक्ट्स : कंपनी के लाभ में सालाना आधार पर 24.21% और तिमाही आधार पर 22.22% की बढ़त हुई है। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"