कैपिटल फर्स्ट (Capital First) की डिबेंचर समिति ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी।
इससे कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 500 डिबेंचर प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करके 50 करोड़ रुपये प्राप्त किये।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर मंगलवार के 656.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में सपाट 655.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 673.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 12.90 रुपये या 1.96% की मजबूती के साथ 669.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 जून 2017)
Add comment