साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के अगस्त उत्पादन में वृद्धि हुई है।
कंपनी ने अगस्त 2016 में कुल 1,27,991 इकाइयों का उत्पादन किया था। इसके मुकाबले 2017 की समान अवधि में इसने 23.33% अधिक 1,57,863 इकाइयों का उत्पादन किया है। इनमें कमर्शियल वाहन 258 इकाई के मुकाबले 524 इकाई, कॉम्पैक्ट वाहन 50,121 इकाई की तुलना में 74,391 इकाई और छोटे आकार के 37,626 वाहनों की तुलना में 39,228 वाहन शामिल हैं।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर सोमवार के 7,803.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 7,825.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 7,855.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.35 बजे कंपनी का शेयर 20.40 रुपये या 0.26% की बढ़त के साथ 7,824.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2017)
Add comment