आज सुब्रोस (Subros) का शेयर 20% की जबरदस्त उछाल के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
314.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 319.50 रुपये पर खुलने के बाद यह 377.25 रुपये पर पहुँचा, जो इसके 52 हफ्तों का भी उच्चतम स्तर है। करीब 3.10 बजे भी कंपनी के शेयरों में 62.85 रुपये या 19.99% की तेजी के साथ 377.25 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। दरअसल सुब्रोस ने अशोक लेलैंड, एसएमएल इसुजु तथा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के ट्रक और बस डिविजन को एयर कंडीश्नर ब्लोअर्स की आपूर्ति शुरू करने की घोषणा की है। इसी खबर से कंपनी के शेयर में तेजी आयी है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)
Add comment