शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शानदार तिमाही नतीजों के बावजूद टूटा पावर फाइनेंस (Power Finance) का शेयर

साल दर साल आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में पावर फाइनेंस (Power Finance) के मुनाफे में 22.3% की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी का मुनाफा 1,122.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,373 करोड़ रुपये का रहा। इस दौरान पावर फाइनेंस की कुल आमदनी 6,728.6 करोड़ रुपये से 4.4% बढ़ कर 7,027.5 करोड़ रुपये की रही। तिमाही के दौरान कंपनी की वित्तीय लागत 4,940.6 करोड़ रुपये रही, जिसमें 317.6 करोड़ रुपये का लेन-देन विनिमय नुकसान शामिल है।
उधर बीएसई में पावर फाइनेंस का शेयर 88.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 89.10 रुपये पर खुला। लाल रेखा के आस-पास रहने के बाद करीब पौने 2 बजे इसमें तीखी गिरावट दर्ज की गयी। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 6.35 रुपये या 7.18% की गिरावट के साथ 82.10 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"