शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

41% घटा ल्युपिन (Lupin) का शुद्ध लाभ

दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।

पिछले साल की समान अवधि में रहे 456.87 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 41.25% की गिरावट के साथ 268.45 करोड़ रुपये रह गया। वहीं ल्युपिन की शुद्ध आमदनी 3,951.96 करोड़ रुपये के मुकाबले सपाट 39,51.06 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी का एबिटा 35.6% की गिरावट के साथ 549.64 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 768 आधार अंक घट कर 13.9% रह गया। ल्युपिन के नतीजों को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कमजोर कहा है।
क्षेत्रीय आमदनी पर नजर डालें तो ल्युपिन का उत्तरी अमेरिका में कारोबार 8.3% की बढ़त के साथ 1,248.7 करोड़ रुपये, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में व्यापार 6.9% की बढ़त के साथ 294.9 करोड़ रुपये और लेटिन अमेरिका में 4.6% बढ़ कर 146 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की फॉर्म्युलेशन बिक्री साल दर साल आधार पर ही 1.5% की गिरावट के साथ 1,192.4 करोड़ रुपये रही। 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने आरऐंडडी पर 375.8 करोड़ रुपये का व्यय किया, जो बिक्री का 9.7% है।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 876.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 880.00 रुपये पर खुला। पौने 3 बजे तक एक सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद यह एक तीखी उछाल के साथ 914.00 रुपये तक चढ़ा। अंत में ल्युपिन का शेयर 12.45 रुपये या 1.42% की मजबूती के साथ 888.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"