शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ल्युपिन, टाटा मोटर्स, ऑयल इंडिया, टीसीएस और वोडाफोन आइडिया

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ल्युपिन, टाटा मोटर्स, ऑयल इंडिया, टीसीएस और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं।

ल्युपिन - कंपनी ने अमेरिका में जेनेरिक सिलोडोसिन कैप्सूल लॉन्च किया।
केसोराम इंडस्ट्रीज - कंपनी ने अपने टायर कारोबार को एक नयी कंपनी के रूप में अलग करने का निर्णय लिया।
टाटा मोटर्स - एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग ने कंपनी और जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पाई की रेटिंग डाउनग्रेड की।
ऑयल इंडिया - कंपनी ने सफलतापूर्वक बीजीडब्ल्यू -8 में साइक्लिक स्टीम स्टिमुलेशन (सीएसएस) तकनीक शुरू की।
ट्राइजिन टेक्नोलॉजीज - सहायक कंपनी ट्राइजिन टेक्नोलॉजीज ने अपनी मूल कंपनी को लाभांश घोषित किया।
टीसीएस - कंपनी ने उपयोगिता के संचालन को डिजिटल रूप में बदलने के लिए आधुनिक बिजली संयंत्र समाधान शुरू किया।
कृधन इन्फ्रा - साथी कंपनी को 105 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
इंडियाबुल्स वेंचर्स - निदेशक मंडल की आवंटन समिति ने 550 रुपये मूल कीमत वाले 2,69,09,898 अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये।
वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स - केयू सुब्बाया ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया
वोडाफोन आइडिया - इंडिया रेटिंग ने 6000 करोड़ रुपये के डिबेंचरों पर रेटिंग इंड एए+/नकारात्मक से इंड एए-/एनसीडी की। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"