शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

दूरसंचार विभाग के खिलाफ शीर्ष अदालत पहुँची रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications)

रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) को स्पेक्ट्रम बेचने के लिए दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) न देने पर उच्चतम अदालत में अवमानना याचिका दायर की है।

बता दें कि शीर्ष अदालत के निर्देश देने के बावजूद दूरसंचार विभाग ने जियो को स्पेक्ट्रम बिक्री के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस को एनओसी जारी नहीं किया।
दूरसंचार विभाग से एनओसी न मिलने के कारण हाल ही में रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस जियो ने आपसी सहमति से सौदे की समयावधि 28 दिसंबर 2017 से 28 जून 2019 तक बढ़ा दी थी। करार के तहत रिलायंस कम्युनिकेशंस रिलायंस जियो को टावर, फाइबर, एमसीएन और स्पेट्रम बेचेगी। सौदे के लिए कई जरूरी मंजूरियाँ मिलना बाकी हैं, जिन पर काम जारी है।
दिसंबर 2018 में दूरसंचार विभाग ने रिलायंस जियो के साथ आरकॉम के स्पेक्ट्रम बिक्री सौदे को अस्वीकार कर दिया था। दूरसंचार विभाग ने कहा था कि वह वायु तरंगों के सौदे को मंजूरी नहीं दे सकता, क्योंकि यह उसके दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं है।
इस बीच बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 13.51 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 13.45 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 0.04 रुपये या 0.30% की बढ़त के साथ 13.55 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"