शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) ने कैपिटल फर्स्ट के शेयरधारकों को आवंटित किये शेयर

आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) ने कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के शेयरधारकों को 1,37,71,09,057 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।

बैंक ने कैपिटल फर्स्ट, कैपिटल फर्स्ट होम फाइनेंस और कैपिटल फर्स्ट सिक्योरिटीज के स्वयं के साथ विलय की योजना के अनुसार कैपिटल फर्स्ट के योग्य शेयरधारकों को ये शेयर आवंटित किये हैं।
बता दें कि कैपिटल फर्स्ट और आईडीएफसी बैंक का विलय पूरा हो चुका है। शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दोनों कंपनियों के विलय से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) तैयार होगा। विलय के बाद आईडीएफसी बैंक के बोर्ड ने कैपिटल फर्स्ट के संस्थापक और चेयरमैन वी. वैद्यनाथन की नयी कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि दोनों कंपनियों के विलय की घोषणा 13 जनवरी 2018 को की गयी थी। आईडीएफसी बैंक और कैपिटल फर्स्ट के विलय से तैयार होने वाली कंपनी के पास 88,000 करोड़ रुपये की एयूएम (प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों) के साथ ही 194 शाखाओं का नेटवर्क और 50 लाख से अधिक उपभोक्ताओं का आधार होगा।
उधर आईडीएफसी बैंक का शेयर बीएसई में 45.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 45.95 रुपये के भाव पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 47.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 12 बजे बैंक के शेयरों में 1.75 रुपय या 3.88% की तेजी के साथ 46.90 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। वहीं कैपिटल फर्स्ट का शेयर इस समय 3.15 रुपये या 0.53% की कमजोरी के साथ 587.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2019)

Comments 

Shambhu
0 # Shambhu 2020-11-13 10:58
:sigh:
Reply | Report to administrator
Shambhu
0 # Shambhu 2020-11-13 10:58
Sir mera emi pura hone ke bad new mobile finensh ny ho rahà.civil down h bol raha
Reply | Report to administrator
Ravikumar
0 # Ravikumar 2020-08-06 14:33
आईडीएफसी बैंक का फोन नंबर चाहिए जो बात हो पाए बैंक में मेरे को यह भी जानकारी चाहिए मेरे बैंक से पैसे कटे हैं इसलिए मेरे को कस्टमर केयर का नंबर चाहिए बैंक का
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"