शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने शुरू की 1 करोड़ रुपये तक के तत्काल आवास ऋण की नयी सुविधा

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने दो तात्कालिक आवास ऋण सुविधाएँ शुरू की हैं।

दोनों ही सेवाएँ उद्योग में अपनी ही तरह की पहली सुविधाएँ हैं। पहली सुविधा के तहत उपभोक्ताओं को तुरंत नये आवास ऋण के लिए 'अंतिम मंजूरी पत्र' प्राप्त होगा, जबकि दूसरी सुविधा में मौजूदा ऋण उपभोक्ता अतिरिक्त कर्ज ले सकते हैं, जो पूरी तरह से डिजिटल तरीके से उनके खाते में डाला जायेगा।
पहली सुविधा, जिसे 'इंस्टेंट होम लोन' नाम दिया गया है, के अंतर्गत बैंक के पूर्व-अनुमोदित वेतनभोगी लाखों ग्राहकों को 30 वर्षों (उपभोक्ता की आयु पर आधारित) तक की अवधि के लिए 1 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए डिजिटल और तुरंत अंतिम मंजूरी पत्र दिया जायेगा। इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के कारण उपभोक्ताओं को आवेदन पत्र, केवाईसी और आय दस्तावेज जमा करवाने के लिए बैंक की शाखा में खुद जाना नहीं पड़ेगा।
बता दें कि अंतिम स्वीकृति पत्र, जो बैंक से ग्राहक के पंजीकृत ईमेल आईडी पर तुरंत भेजा जायेगा, 6 महीनों के लिए वैध होगा। ऋण प्राप्त करने के लिए उधारकर्ता को मंजूरी पत्र और जिस घर को वह खरीदना चाहता है, उसके दस्तावेजों के साथ बैंक की निकटतम शाखा या निर्दिष्ट किये गये संबंध प्रबंधक (Relationship Manager) से संपर्क करना होगा।
नयी सेवा के लिए उपभोक्ता को आईसीआईसीआई बैंक की रिटेल इंटरनेट बैंकिंग में लॉग-इन करके माय अकाउंट्स में लोन ऑप्शन में इंस्टेंट सेंक्शन पर क्लिक करके होम लोन विकल्प चुनना होगा। इसके बाद राशि और अवधि चुनने के बाद दर्शायी गयी प्रक्रिया शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद वे सेंक्शन लेटर डाउनलोड या ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं दूसरी सुविधा, इंस्टा टॉप-अप लोन, के जरिये बैंक के मौजूदा ऋण उपभोक्ता अपने ऋण पर 10 वर्ष तक की अवधि के लिए 20 लाख रुपये तक का तुरंत ऋण लेने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह प्रक्रिया भी पूरी तरह डिजिटल और कागज रहित है। इस सुविधा में उपभोक्ताओं को टॉप-अप ऋण तुरंत सीधे अपने खाते में मिल जायेगा। जबकि अन्य ऋण कंपनियाँ इसी सुविधा के लिए कुछ कार्यकारी दिनों (Working Days) का समय लेती हैं।
इसके सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता आईसीआईसीआई बैंक की रिटेल इंटरनेट बैंकिंग में लॉग-इन करके एक्सक्लूसिव ऑफरिंग्स में ऑनलाइन आवेदन पर ऑफर देखें। फिर राशि और अवधि चुनने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। फिर ओटीपी डालें और 'Disburse Now' पर क्लिक करें। उपभोक्ता के खाते में तुरंत ऋण आ जायेगा। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"