शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो क्या इसलिए 10% लुढ़का टाइटन (Titan) का शेयर?

प्रमुख उपभोक्ता वस्तु कंपनी टाइटन (Titan) के शेयर में आज करीब 10% की जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है।

घड़ी और ज्वेलरी की कारोबारी टाइटन ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आभूषण आमदनी में 13% की हल्की बढ़ोतरी की घोषणा की है। टाइटन के अनुसार जून में सोने की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी से उपभोक्ता माँग काफी प्रभावित हुई है। सख्त मैक्रो-आर्थिक माहौल के चलते खपत को झटका लगने की वजह से आभूषण क्षेत्र में वृद्धि कंपनी के अनुमान से कम रही। हालाँकि इस दौरान टाइटन की बाजार हिस्सेदारी में बढ़त बरकरार रही।
तिमाही के दौरान टाइटन ने 12 नये तनिश्क स्टोर भी खोले। वहीं अप्रैल-जून तिमाही में टाइटन की घड़ी आमदनी में 19% और आई वियर कारोबार में 13% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
हालाँकि आभूषण कारोबार में सुस्त वृद्धि की घोषणा से टाइटन के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई में टाइटन का शेयर 1,252.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 1,175.55 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में कंपनी का शेयर नीचे की तरफ 1,095.15 रुपये तक फिसला है।
करीब 10 बजे कंपनी के शेयरों में 123.85 रुपये या 9.89% की गिरावट के साथ 1,128.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,00,306.52 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,340.75 रुपये और 731.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2019)

Comments 

Sankar soni
0 # Sankar soni 2019-07-09 19:49
:D ;-)
Reply | Report to administrator
Sankar soni
0 # Sankar soni 2019-07-09 19:48
sankar :sad:
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"