शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तीन गुने से अधिक रहा एसबीआई (SBI) का मुनाफा

वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) को 3

,012 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। बैंक का मुनाफा एकबारगी स्थगित कर संपत्ति (डीटीए) के कारण काफी अधिक रहा। इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में बैंक को 219% कम 945 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 20,906 करोड़ रुपये से 17.67% की बढ़ोतरी के साथ 24,600 करोड़ रुपये, गैर-ब्याज आमदनी 9,375 करोड़ रुपये से 28.24% अधिक 12,023 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग लाभ 13,905 करोड़ रुपये के मुकाबले 30.88% अधिक 18,199 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ने एनपीए के मामले में भी काफी सुधार किया है। साल दर साल आधार पर एसबीआई का शुद्ध एनपीए अनुपात 205 घट कर 2.79% और सकल एनपीए अनुपात 276 आधार अंक गिर कर 7.19% रह गया। तिमाही के दौरान एसबीआई का प्रोविजन कवरेज अनुपात भी 1,049 आधार अंक सुधर कर 70.74% हो गया। इसके अलावा एसबीआई का शुद्ध ब्याज मार्जिन 42 आधार अंक बढ़ कर 3.22% और पूँजी पर्याप्तता अनुपात 98 आधार अंक सुधर कर 13.59% हो गया। एसबीआई की घरेलू क्रेडिट ग्रोथ 8.43% रही।
ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिर बेहतर ग्रोथ और संपत्ति गुणवत्ता के सहारे एसबीआई के वित्तीय नतीजे अनुमान से बेहतर रहे।
मजबूत नतीजों से एसबीआई का शेयर भाव ऊपर चढ़ा है। बीएसई में एसबीआई का शेयर 262.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 266.40 रुपये पर खुल कर 284.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3 बजे बैंक के शेयरों में 18.50 रुपये या 7.04% की तेजी के साथ 281.20 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,50,960.08 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 373.70 रुपये और निचला स्तर 244.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"