शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पावर मैक प्रोजेक्ट्स को जल जीवन मिशन के तहत 2120 करोड़ रुपए का ऑर्डर

इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने वाली कंपनी पावर मैक प्रोजेक्ट्स को जल जीवन मिशन के तहत 2120 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

कंपनी को यह नया ऑर्डर जल जीवन मिशन के तीसरे चरण के तहत मिला है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, फतेहपुर और मेरठ जिले के 2120 गांव दायरे में आएंगे। इस प्रोजेक्ट्स के तहत मुख्य रुप से 2100 ट्यूब वेल, 2100 पानी की टंकी बनाए जाएंगे। साथ ही 50 लाख लोगों को पानी पिलाने के लिए 13000 किलोमीटर का पाइपलाइन नेटवर्क भी बनाया जाएगा।
कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एस किशोर बाबू के मुताबिक हमारा फोकस तेजी से ऑर्डर को पूरा करने पर रहता है। साथ ही क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं रह जाए,इस बातका भी ख्याल रखा जाता है। इससे पहले कंपनी को उत्तर प्रदेश के 898 गांवों के लिए जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट्स के तहत ऑर्डर मिले हैं। इसमें बुलंदशहर, मेरठ और एटा जिले के गांव शामिल हैं। यह ऑर्डर स्टेट वाटर एंड सैनिटेशन मिशन के तहत मिला है।
इसके तहत 800 ट्यूब वेल,800 वाटर टैंक और 6,000 पाइपलाइन नेटवर्क तैयार करना है। इस पाइपलाइन के जरिए 20 लाख लोगों तक पीने का पानी उपलब्ध कराना है। इस प्रोजेक्ट को वित्त वर्ष 2022-23 तक पूरा करना है। सरकार ने 2020 में फंक्शनल हाउस टैप कनेक्शन यानी एफएचटीसी (FHTC) के जरिए 2024 तक सुरक्षित और पर्याप्त पानी मुहैया कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी।
जल जीवन मिशन पर सरकार की 3.6 लाख करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। इसके तहत रोजाना प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी उपलब्ध कराना मकसद है। इस योजना पर आने वाले खर्च को राज्य और केंद्र सरकार 50:50 वहन करेंगे। इस योजना के लिए 15वें वित्त आयोग ने उत्तर प्रदेश के लिए 15,204 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2023 के लिए बजट में जल जीवन मिशन के लिए 60,000 करोड़ रुपए के बजट आवंटन किया है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"