शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इन्फोसिस का तीसरी तिमाही में मुनाफा 9.4% बढ़ा

आईटी की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने अपने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी की आय कंसोलिडेटेड आधार पर 4.9% बढ़कर 38,318 करोड़ रुपये रही है। पिछली तिमाही में कंपनी की आय 36,538 करोड़ रुपये थी।

 कंपनी का मुनाफा 9.4% बढ़कर 6,586 करोड़ रुपये हुआ है। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,021 करोड़ रुपये था। कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म में आय तिमाही आधार पर 2.4% बढ़ी है। डॉलर आय 2.3% बढ़कर 465.9 करोड़ रही। वहीं कंपनी का EBIT 4.7% बढ़त के साथ 8242 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन बिना बदलाव के 21.5% के स्तर पर बरकरार रहा है। कंपनी की डिजिटल आय की हिस्सेदारी कुल आय में 62.9 फीसदी रही है। कंपनी ने पिछली 8 तिमाही में सबसे ज्यादा 330 करोड़ डॉलर के बड़े ऑर्डर जीते हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए आय गाइडेंस 15-16 फीसदी से बढ़ाकर 16-16.5 फीसदी किया है। कंपनी का एट्रिशन रेट 27.1 फीसदी से घटकर 24.3 फीसदी रहा है। वहीं मार्जिन गाइडेंस 21-22% पर बरकरार रखा है। कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार में 5.5% की बढ़त देखी गई है। वहीं मैन्युफैक्चरिंग कारोबार में 36.8% की वृद्धि दर्ज हुई है। लाइफसाइंस ऐंड हेल्थकेयर कारोबार में 5% की बढ़त देखने को मिली है। रिटेल कारोबार और कम्युनिकेशन कारोबार में 12.7% की वृद्धि देखने को मिली है। कारोबार के लिहाज से अमेरिका में 10.5% की वृद्धि हुई है तो वहीं यूरोप में 25.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीएसई पर इंफोसिस का शेयर 1.55% चढ़ कर 1503.5 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 13 जनवरी 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"