शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तीसरी तिमाही में मुनाफे से घाटे में आई टाटा स्टील

 टाटा स्टील ने तीसरी तिमाही में कमजोर नतीजे पेश किए हैं। कंपनी तीसरी तिमाही में मुनाफे से घाटे में आ गई है। कंपनी ने 9573 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 2224 करोड़ का कंसोलिडेटेड घाटा दर्ज किया है।

 वहीं कंपनी की आय में भी 6 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी की आय 60783 करोड़ रुपये से घटकर 57083 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 75 फीसदी तक की भारी गिरावट दर्ज हुई है। तीसरी तिमाही में कामकाजी मुनाफा 15893 करोड़ रुपये से घटकर 4047 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में बड़े स्तर पर गिरावट आई है। मार्जिन 26 फीसदी से घटकर 7 फीसदी के स्तर पर आ गया है। एडजस्टेड कामकाजी मुनाफा 22663 रुपये से घटकर 3812 रुपये प्रति टन पर आ गया है। कंपनी पर शुद्ध कर्ज 71,706 करोड़ रुपये है। कंपनी के मुताबिक कलिंगनगर इकाई के विस्तार का काम सही रास्ते पर है। इस इकाई की क्षमता 50 टन सालाना की है। कंपनी की आय में गिरावट की बड़ी वजह अलग-अलग देशों में रियलाइजेशन में कमी आने की वजह से हुई है। अंगुल एनर्जी के साथ विलय को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। कमजोर नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर भी दिखा और शेयर बीएसई (BSE) पर 5.23% गिर कर 111.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

 (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"