शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ग्रासिम इंडस्ट्रीज के स्टैंडअलोन मुनाफे में आई गिरावट

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 489 करोड़ रुपये से घटकर 257 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है।

 वहीं कंपनी की स्टैंडअलोन आय 5785 करोड़ रुपये से बढ़कर 6196 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 922 करोड़ रुपये से घटकर 478 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में भारी गिरावट देखी गई है। मार्जिन 15.9% से घटकर 7.7% के स्तर पर पहुंच गया है। अप्रैल-दिसंबर के दौरान कंपनी के मुनाफे में 17 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। वहीं आय में 26 फीसदी की बढ़ोतरी रही है। कंपनी के मुताबित घरेलू खपत अच्छी रही है। अर्थव्यवस्था से जुड़ी बड़े वैश्विक हलचल का असर निर्यात कारोबार पर देखा गया है। लागत कीमतों में बढ़ोतरी से ऑपरेशनल मुनाफे पर असर देखा गया है। कंपनी नए उत्पादों को बाजार में लाने को लेकर प्रतिबद्ध है। कंपनी का फोकस स्पेश्यालिटी सेगमेंट में ज्यादा फोकस है। कंपनी के केमिकल कारोबार की आय 10 फीसदी बढ़कर 2582 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कामकाजी मुनाफा 8 फीसदी गिरकर 488 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है। दिसंबर 2022 तक पेंट कारोबार के लिए पूंजीगत खर्च की रकम 1,817 करोड़ रुपये रही है जो कुल आवंटन का 18 फीसदी है। कंपनी के मुताबिक सभी इकाई के निर्माण का काम सही रास्ते पर है। कंपनी ने "स्टेट ऑफ द आर्ट" अनुसंधान और विकास केंद्र शुरू कर दिया है। कंपनी ग्राहकों के लिए इनोवेटिव उत्पादों के विकास पर फोकस कर रही है ताकि उनका अनुभव बेहतर हो सके।

(शेयर मंथन, 17 फरवरी 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"