शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जायडस लाइफसाइंसेज की सब्सिडियरी माइलैब डिस्कवरी में 6.5% हिस्सा खरीदेगी

 जायडस लाइफसाइंसेज ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसकी सब्सिडियरी माइलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (Mylab Discovery Solutions Private Ltd) में 6.5% हिस्से का अधिग्रहण करेगी। कंपनी 6.5% हिस्से के अधिग्रहण के लिए 106 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी जायडस एनिमल हेल्थ ऐंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने एक शेयर खरीद समझौता यानी (Share Purchase Agreement) SPA किया है।

हिस्सा खरीद के लिए सब्सिडियरी ने यह समझौता राइजिंग सन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और माइलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया है। इस करार के तहत 1 रुपये के फेस वैलयू वाले 65.06 लाख इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक अंत में शेयर ट्रांजैक्शन की संख्या समझौते के तहत होगी। साथ ही माइलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के 31 मार्च 2024 तक प्रदर्शन के आधार पर होगा। कंपनी के मुताबिक माइलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में प्रस्तावित निवेश तेजी से बढ़ रहे डायग्नोस्टिक के क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने के मकसद से है। इससे प्वाइंट ऑफ केयर टेस्टिंग यानी पीओसीटी (POCT) के साथ इन क्लीनिक सॉल्यूशंस से दायरा बढ़ने की उम्मीद है। 31 मार्च 2021 को खत्म हुए साल में माइलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का टर्नओवर 825 करोड़ रुपये था। वहीं 31 मार्च 2022 को खत्म हुए साल में कंपनी का टर्नओवर 260 करोड़ रुपये रहा था जबकि वित्त वर्ष 2023 में टर्नओवर प्रोविजनल आधार पर 95 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। आपको बता दें माइलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड रिसर्च के अलावा इन विट्रो डायग्नोस्टिक किट्स को विकसित करने के साथ मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और बिक्री का भी काम करती है। इसके साथ ही दूसरे हॉस्पिटल्स को डायग्नोस्टिक पोर्टफोलियो सॉल्यूशंस मुहैया कराती है।

 (शेयर मंथन, 25 जून,2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"