शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हार्ले डेविडसन की बुकिंग शुरू, 5000 रुपये देकर कर सकते हैं बुकिंग

विश्व की सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स बनाने वाली कंपनी ने अमेरिकन मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर बनाए गए ‘HARLEY-DAVIDSON X440’ की बुकिंग शाम 4 बजकर 40 मिनट से शुरू कर दी है।

 आपको बता दें कि दोनों कंपनियों ने कल यानी 3 जुलाई को बाजार में नई बाइक ‘HARLEY-DAVIDSON X440’ को उतारा था। यह बाइक 2.29 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी ने बाइक बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई है। बाइक के दीवाने www.HarleyDavidsonx440.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। ग्राहक 5000 रुपये की शुरुआत रकम के साथ बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक हार्ले डेविडसन को अपने लिए रिजर्व कर सकते हैं। ग्राहकों को यह सुविधा हार्ले डेविडसन के सभी डीलरशिप सेंटर पर उपलब्ध होगी। वहीं यह सुविधा देशभर के हीरो मोटोकॉर्प के चुनिंदा आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होगी। यह मोटरसाइकिल तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिसमें डेनिम, विविड और एस मॉडल (Denim, Vivid and S) शामिल है। डेनिम की शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये, विविड की कीमत 2.49 लाख रुपये तो वहीं एस मॉडल की कीमत 2.69 लाख रुपये है। हार्ले डेविडसन की डिलीवरी अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर बीएसई (BSE) पर 4.45% चढ़ कर 3,028.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी के इस मॉडल से आयशर मोटर के रॉयल एनफील्ड को चुनौती मिलेगी।

 (शेयर मंथन, 04 जुलाई,2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"