शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का मुनाफा 75% बढ़ा

 साउथ इंडियन बैंक ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। साउथ इंडियन बैंक के मुनाफे में 75% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 115 करोड़ रुपये से बढ़कर 202 करोड़ रुपये हो गया है। स्टैंडअलोन आधार पर ब्याज से शुद्ध आय में 34% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 603 करोड़ रुपये से बढ़कर 808 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं पहली तिमाही में कुल आय 1868 करोड़ रुपये से बढ़कर 2386 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के आय में सालाना आधार पर आय में करीब 30% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए (NPA) 5.14% से घटकर 5.13% दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध एनपीए 1.86% से घटकर 1.85% हो गया है। सालाना आधार पर एनपीए प्रोविजनिंग 637 करोड़ रुपये से घटकर 539 करोड़ रुपये रह गया है। तिमाही आधार पर प्रोविजनिंग 39 करोड़ रुपये से बढ़कर 199 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं सालाना पर प्रोविजनिंग 139.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 199 करोड़ रुपये हो गया है। अन्य आय 47% बढ़कर 361 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.49% दर्ज हुआ है। बैंक के खुदरा जमा में सालाना आधार पर 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। खुदरा जमा में 5583 करोड़ की वृद्धि हुई है। पिछले साल के 86,460 करोड़ रुपये से बढ़कर खुदरा जमा 92,043 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एनआरआई (NRI) जमा में 784 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है जो कि पिछले साल के मुकाबले 3 फीसदी अधिक है। वहीं करेंट सेविंग अकाउंट रेश्यो में 3% की वृद्धि हुई है। बैंक का शेयर बीएसई (BSE) पर 4.35% चढ़ कर 21.78 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 20 जुलाई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"