दवा कंपनी ल्यूपिन को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की अर्जी के लिए शुरुआती मंजूरी मिली है।
कंपनी को यह मंजूरी डायबिटिज के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाली दवा के लिए मिली है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के मध्यप्रदेश स्थित पीथमपुर इकाई में किया जाएगा। कंपनी को कैनेग्लिफ्लोजिन यानी Canagliflozin टैबलेट जो कि आरएलडी इन्वोकाना (RLD Invokana) के समान है के लिए मंजूरी मिली है। इस दवा का अमेरिका में सालाना कारोबार 56.1 करोड़ डॉलर का है। Canagliflozin दवा 100 मिली ग्राम और 300 मिली ग्राम क्षमता में उपलब्ध होगी। यह दवा जैनसेन फार्मास्यूटिकल्स की दवा इन्वोकाना के 100 और 300 मिली ग्राम के समान है। इस दवा के इस्तेमाल से व्यस्कों में ग्लाइसेमिक नियंत्रण में सुधार के लिए किया जाता है। यह दवा डायबिटिज-2 मेलाइटिस के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है। टाइप-2 डायबिटिज के मरीजों में दिल से जुड़ी बीमारियों के होने वाले खतरे को कम करने में यह दवा काफी कारगर है। साथ ही किडनी से जुड़ी बीमारी में भी यह दवा कारगर है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.85% गिर कर 1196.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में 489.6 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा कमाया है।
(शेयर मंथन, 23 नवंबर, 2023)
Add comment