शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

देवयानी इंटरनेशनल की सब्सिडियरी रेस्टोरेंट डेवलपमेंट थाईलैंड में हिस्सा खरीदेगी

देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड बहुत ही भरोसेमंद क्विक सर्विस रेस्टोरेंट यानी क्यूएसआर (QSR) चलाने वाली कंपनी है।

 यह भारत में Yum ब्रांड्स (KFC & Pizza Hut) की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी वाली कंपनी है। यही नहीं कंपनी भारत में कोस्टा कॉफी ब्रांड की इकलौती फ्रेंचाइजी रखने वाली कंपनी है। केएफसी और पिज्जा हट का संचालन करने वाली कंपनी देवयानी इंटरनेशनल ने थाईलैंड की क्विक सर्विस रेस्टोरेंट मार्केट के साथ करार का ऐलान किया है। देवयानी इंटरनेशनल की दुबई सब्सिडियरी डीएमसीसी (DMCC) ने ऐलान किया है कि थाईलैंड की कंपनी के साथ शेयर खरीद समझौता किया है। इसके तहत रेस्टोरेंट डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड में मालिकाना हक के स्तर वाली हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस अधिग्रहण के बाद कंपनी थाईलैंड के बााजर में प्रवेश कर जाएगी। इसके तहत कंपनी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट या लिमिटेड सर्विस रेस्टोरेंट यानी (LSR) कारोबार थाईलैंड में कर पाएगी।

30 सितंबर 2023 तक रेस्टोरेंट डेवलपमेंट 274 केएफसी रेस्टोरेंट थाईलैंड में ऑपरेट करती है। इस कंपनी में 4500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। यह सौदा 31 मार्च 2024 या इससे पहले पूरी होने की उम्मीद है। इस सौदा के लिए जरुरी रेगुलेटरी मंजूरियां बाकी है। थाईलैंड में यह रणनीतिक वेंचर देवयानी इंटरनेशनल और टेमासेक होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनी कंपनी है। यह एक वैश्विक स्तर की निवेश वाली कंपनी है जिसका मुख्यालय सिंगापुर में है और इसका एयूएम यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट 38000 करोड़ सिंगापुर डॉलर है। इस सौदे को पूरा करने के लिए कंपनी ने एक्सट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग 11 जनवरी को बुलाई है जिसमें शेयरधारकों से देवयानी इंटरनेशनल डीएमसीसी में निवेश की मंजूरी मांगी जाएगी। कंपनी रेस्टोरेंट डेवलपमेंट में 50 फीसदी हिस्से के लिए 341.4 करोड़ रुपये चुकाएगी। टेमासेक होल्डिंग 48 फीसदी हिस्सा खरीदेगी। इसके अलावा बाकी के हिस्से को स्थानीय साझीदार खरीदेगी। इस खरीद पर कुल 1066 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 385 करोड़ रुपये का स्थानीय बैंक का कर्ज भी शामिल है। इस सौदे के बाद ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने आुटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। साथ ही लक्ष्य 211 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है और 190 रुपये का लक्ष्य दिया है। इस सौदे के बाद कंपनी का शेयर 5.33% चढ़ कर 192.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।  

(शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"