शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मार्च में बजाज ऑटो की बिक्री 25% बढ़ी

दोपहिया वाहनों की बड़ी विक्रेता कंपनी बजाज ऑटो ने मार्च महीने में शानदार प्रदर्शन किया है। मार्च में कंपनी की बिक्री में 25% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 मार्च में बिक्री 2.91 लाख इकाई से बढ़कर 3.65 लाख इकाई दर्ज हुई है। वहीं वित्त वर्ष 2024 में बिक्री में 11% की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं तिपहिया वाहनों की बिक्री में 27% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। तिपहिया वाहनों की बिक्री 2.47 लाख इकाई से बढ़कर 3.13 लाख इकाई के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी के निर्यात में 27% की वृद्धि हुई है और यह 1.30 लाख इकाई रहा है। कंपनी की घरेलू बिक्री सेगमेंट में 20% की बढ़ोतरी हुई है और यह 1.83 लाख इकाई के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं कुल बिक्री में सालाना आधार पर 18% की बढ़ोतरी हुई है। इसमें घरेलू बिक्री के आंकड़े शामिल है। वहीं निर्यात में 39% की बढ़ोतरी हुई है और यह 1.45 लाख इकाई रहा है। कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में 27% की वृद्धि रही है, वहीं व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री में 17% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और यह 52,019 इकाई रही है। घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 20% बढ़कर 1.83 लाख इकाई रही है। मजबूत बिक्री के आंकड़ों से शेयर ने कल रिकॉर्ड स्तर भी छुआ।

(शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"