शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निफ्टी (Nifty) को 5980 पर मजबूत सहारा : राजेश जैन (Rajesh Jain)

भारतीय शेयर बाजार आज सकारात्मक दिख रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 6000-6100 के बीच रह सकता है।

मेरा मानना है कि जब तक निफ्टी 5980 के स्तर के ऊपर है, तब तक बाजार में आशा की किरण कायम है।

कारोबारियों को मेरी राय है कि निफ्टी के 5980 के नीचे जाने पर बिकवाली सौदे कर सकते हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि लंबी अवधि के नजरिये से मौजूदा स्तरों पर खरीदारी करें। निवेश के लिहाज से तेल-गैस क्षेत्र मजबूत नजर आ रहा है। आज ऑटो और रियल्टी क्षेत्र ठीक नजर आ रहे हैं, जबकि बैंक क्षेत्र में दबाव दिख रहा है। राजेश जैन, ईवीपी, रिटेल रिसर्च, रेलिगेयर सिक्योरिटीज (Rajesh Jain, EVP, Retail Research, Raligare Securities)
(शेयर मंथन, 04 फरवरी 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख