शेयर मंथन में खोजें

आरएम सीड में नरमी का रुझान, सरसों में जारी रह सकती है गिरावट - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (फरवरी) की कीमतें 4,620-4,720 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार कर सकती है।

इसका कारण यह है कि बर्ड फ्लू के प्रकोप के कारण पोल्ट्री उद्योग की ओर से सोयाबीन की माँग कम हो सकती है। 11 जनवरी 2021 तक, देश के 10 राज्यों में एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हो चुकी है। राजस्थान के टोंक, करौली, भीलवाड़ा जिलों में, गुजरात के वलसाड, वडोदरा और सूरत जिले कौवे और प्रवासी प्रति जंगली पक्षियों की मृत्यु की पुष्टि की है। दिल्ली में, कौवे और बत्तख, क्रमशः नयी दिल्ली और संजय झील क्षेत्रों में मृत बताये गये थे। इसके अतिरिक्त, परभानी जिले में एवियन इन्फ्लूएंजा का प्रकोप पोल्ट्री के बीच रहा है, जबकि एआई की पुष्टि मुंबई, ठाणे, दापोली, महाराष्ट्र में कौवे से हुई है

सोया तेल वायदा (फरवरी) की कीमतें 1,130-1,160 रुपये के दायरे में कारोबार सकती है और सीपीओ वायदा (जनवरी) की कीमतों को 990 रुपये के पास अड़चन का सामना करने की उम्मीद है। जनवरी में निर्यात में गिरावट के आँकड़ों के कारण मलेशियाई पॉम तेल वायदा की कीमतों में दो दिनों की गिरावट के बाद कल फिर से बढ़ोतरी हुई है। मलेशिया ने (फरवरी) में निर्यात कर की दर को 8% पर बरकरार रखा है। बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पाम तेल कॉन्टैंक्ट की कीमतें 6 रिंगिट या 0.16% की गिरावट के साथ 3,689 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुआ जो 31 दिसंबर के बाद से इसका सबसे कम स्तर है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पॉम तेल उत्पादक देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों को रोकने के लिए आवजाही पर 14 दिनों तक प्रतिबंध और देशव्यापी आपातकाल लागू कर दिया है जो अगस्त तक चल सकता है। इस महीने में पॉम तेल की खपत कम होने की संभावना है।

आरएम सीड वायदा (फरवरी) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 5,600 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। राजस्थान और अन्य उत्पादक राज्यों के हाजिर बाजार में सरसों की कीमतों में कल गिरावट हुई है। जयपुर में सरसों की कीमतों में 75 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई जबकि सरसों का तेल और तेल केक भी लुढ़क गया। जयपुर में सरसों तेल की कीमतें भी घटकर 1,260-1,261 रुपये और आसपास के क्षेत्रों में 1,250-1,251 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हो गयी है। सरसों केक की कीमतें 2,575-2,580 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2021)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"