रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 32350 रुपये के आसपास खरीद कर 32580 और 32700 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 32220 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 63650 रुपये के आसपास खरीद कर 64500 और 64950 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 63200 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 431.30 रुपये के आसपास खरीद कर 438 और 441.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 428.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 108.70 रुपये के आसपास खरीद कर 110.50 रुपये और फिर 112 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 107.60 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 109.50 रुपये के आसपास खरीद कर 112 और 113 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 108.70 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2012)
Add comment