शेयर मंथन में खोजें

सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 27440 रुपये के आसपास खरीद कर 27640 रुपये और 27800 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 27330 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 38400 रुपये के आसपास खरीद कर 39000 और 39250 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 38000 रुपये का रखें।

तांबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक तांबा को 407.50 रुपये के आसपास खरीद कर 414.50-418 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 404.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।

जस्ता (Zinc) में आज खरीदारी की सलाह दी गयी है। इसके मुताबिक जस्ता को 134.40 के आसपास खरीद कर 136.30 रुपये और 137.10 रुपये का लक्ष्य रखें। लेकिन अगर कीमत 133.80 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।

एल्युमिनियम (Aluminum) में खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 120.70 रुपये के आसपास खरीद कर 122.20 और 123 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 119.90 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2014) 

Comments 

AAP LOGA SALAH BAHUT
0 # AAP LOGA SALAH BAHUT 2014-10-22 12:11
AAP LOGO KA SALAH BAUT ACHHA HAI. LEKIN FIR BHI GARIBO KELIYE SONA KA ABHAW BAHUT BAD HAI.
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"