वेलस्पन गुजरात ने क्यूआईपी जरिए 10 करोड़ डॉलर जुटाये हैं।
इसके साथ ही कंपनी की 25 करोड़ डॉलर की कुल पूंजी जुटाने की योजना पूरी हो गयी है। पहले ही कंपनी विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (एफसीसीबी) जारी कर 15 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है। कंपनी इस पूंजी का उपयोग कर्ज चुकाने और निवेश करने में करेगी। क्यूआईपी के लिए जारी किए गए सामान्य शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किये जायेंगे। जारी किये गये बॉन्ड (एफसीसीबी) पहले ही सिंगापुर एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हैं।
इस खबर के बाद शेयर बाजार में वेलस्पन गुजरात के शेयर में मजबूती का रुख दिख रहा है। बीएसई में आज के कारोबार में सुबह 10.46 बजे कंपनी का शेयर भाव 2.93% की बढ़त के साथ 280.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2009)
Add comment