शेयर मंथन में खोजें

बेस मेटल और एल्युमीनियम की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों को 745 के स्तर पर रुकावट के साथ 740 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल में अनुमान से कम बढ़ोतरी के कारण शुक्रवार के कारोबार में शंघाई और एलएमई में बेस मेटल की कीमतों में गिरावट हुई है। बेस मेटल के लिए चीन की माँग कमजोर पड़ रही है, जिससे यांगशान में तांबा आयात का प्रीमियम गिरकर 28.50 डॉलर प्रति टन हो गया है, जो कम से कम 2012 के बाद से सबसे कम है। लेकिन कीमतों को समर्थन मिल सकता है क्योंकि चिली सरकार के अनुसार कोडेल्को का तांबा उत्पादन अप्रैल में 0.5% सालाना गिरकर 132,700 टन और बीएचपी की एस्कॉन्डिडा ऽदान का उत्पादन 16.5 फीसदी की गिरावट के साथ 85,700 टन रह गया है।

जिंक में बिकवाली हो सकती है और कीमतें 238 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 234 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। एसएमएम सर्वेक्षण के अनुसार, चीन में रिफाइंड जिंक का उत्पादन मई में 10,400 टन कम हो गया था लेकिन जून में 2,400 टन बढ़ने की उम्मीद है। लेड की कीमतें 171 रुपये के स्तर पर के साथ 167 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल में भी उच्च स्तर से बिकवाली हो सकती है और कीमतें 1,320 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 1,298 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। चीन की स्टेनलेस-स्टील निर्माता त्सिंगशान ने घोषणा की कि वह 2021 के अंत तक निकल पिग आयरन और बैटरी ग्रेड निकल के अंतर को पाटने की योजना बना रहा है और 2022 और 2023 में निकल उत्पादन में काफी वृद्धि करेगा। 2021 में इंडोनेशियाई निकल धातु उत्पादन में वर्ष-दर-वर्ष 33% की बढ़ोतरी होने होने की उम्मीद है और चीन के सात प्रमुख बंदरगाहों पर निकल के भंडार में वृद्धि के संकेत दिखाई देने लगे हैं।
एल्युमीनियम की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना है और कीमतों को 193 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 190 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। एंटाइके के प्रमुख ने कहा कि वर्षों की तीव्र वृद्धि के बाद, चीन में एल्युमीनियम की खपत धीमा होने के चरण में प्रवेश कर गयी है और इसके 2024 के आसपास सबसे अधिक होने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 07 जून 2021)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"