शेयर मंथन में खोजें

4% से ज्यादा घटा देश का कच्चा तेल उत्पादन

वित्त वर्ष 2017-18 के मुकाबले वित्त वर्ष 2018-19 में देश के कच्चे तेल उत्पादन में 4% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) के ताजा आँकड़ों के मुकाबले 2017-18 में 357 लाख टन के मुकाबले 2018-19 में देश में कच्चा तेल का उत्पादन 4.38% की गिरावट के साथ 342 लाख टन रह गया। रिपोर्ट के अनुसार ओएनजीसी (ONGC) और ऑयल इंडिया (Oil India) के पुराने हो रहे तेल क्षेत्रों में लक्ष्य से कम उत्पादन रहने की वजह से यह गिरावट आयी है।
साल दर साल आधार पर ओएनजीसी का उत्पादन 222.50 लाख टन से 5.61% घट कर 210 लाख टन, ऑयल इंडिया का उत्पादन 2.50% गिर कर 33 लाख टन और निजी क्षेत्र की कंपनियों का उत्पादन 2% की गिरावट के साथ 98 लाख टन रह गया। ओएनजीसी के उत्पादन में मुम्बई और नीलम हीरा क्षेत्रों में आयी तकनीकी दिक्कत और गुजरात के संथाल और बलोल क्षेत्रों के उत्पादन में गिरावट के कारण कमी आयी।
केवल मार्च महीने में देखें तो देश का कुल कच्चा तेल उत्पादन 30.40 लाख टन के मुकाबले 6.25% की गिरावट के साथ 28.50 लाख टन रहा।
हालाँकि देश में प्राकृतिक गैस (Natural Gas) के उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गयी। वित्त वर्ष 2017-18 में 32.6 अरब घन मीटर (बीसीएम) की तुलना में प्राकृतिक गैस का उत्पादन हल्की वृद्धि के साथ 32.9 बीसीएम रहा। ओएनजीसी का प्राकृतिक गैस का उत्पादन 5.30% बढ़ कर 24.67 बीसीएम रहा। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"