शेयर मंथन में खोजें

मुनाफावसूली से बाजार ने बढ़त गँवायी, सेंसेक्स (Sensex) 152 अंक नीचे

गुरुवार के कारोबार में भारतीय बाजार ने अच्छे वैश्विक संकेतों की बदौलत शुरुआत तो शानदार की थी, मगर अंत में यह लाल हो गया।

मुनाफावसूली की वजह से बाजार ने अपनी बढ़त गँवा दी। हालाँकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने आज 1428 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की, मगर इसके बावजूद बाजार अंत में फिसल गया। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने सुबह तेज शुरुआत की और 28,805 तक चढ़ा। सुबह के शुरुआती कारोबार में ही यह 28,979 तक चढ़ गया, मगर इसके बाद धीरे-धीरे इसकी बढ़त हल्की पड़ने लगी। आखिरी एक घंटे में यह तेजी से फिसला और लाल निशान में चला गया और 28,412 तक गिरा। अंत में सेंसेक्स 152 अंक या 0.53% के नुकसान के साथ 28,470 पर बंद हुआ। 

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी सुबह में 8788 के ऊपरी स्तर तक जाने के बाद अंत में दिन के निचले स्तर 8615 के पास ही 8635 पर बंद हुआ। इसने 51 अंक या 0.59% की गिरावट दर्ज की।

छोटे-मँझोले सूचकांक भी इसी तरह कमजोर रहे। बीएसई मिडकैप में 0.59% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.58% की गिरावट आयी। एनएसई का सीएनएक्स मिडकैप 0.36% गिरा, जबकि सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.67% नीचे बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"