शुक्रवार के सत्र में निफ्टी (Nifty) केवल 59 अंक के छोटे दायरे में सिमटा रहा और अंत में 0.37% की बढ़त के साथ 8,541 पर बंद हुआ। पिछले 9 सत्रों से निफ्टी 8475-8595 के दायरे में अटका हुआ है।
इडेलवाइज सिक्योरिटीज का कहना है कि निफ्टी जब भी ऊपर या नीचे की ओर इस दायरे को तोड़ेगा तो एक मजबूत चाल बनेगी। इसने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि शुक्रवार को उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला सूचकांक इंडिया विक्स (India VIX) 15.5% पर बंद हुआ और जुलाई सीरीज के निपटान (एक्सपायरी) से पहले यह 15-16% के बीच झूलते रहने की संभावना है।
इडेलवाइज के मुताबिक साप्ताहिक आधार पर निफ्टी ने एक छोटे दायरे वाली कैंडल बनायी है, जो हल्का नुकसान दर्शाते हुए थमने का संकेत दे रही है। दायरे के अंदर चल रही गतिविधि के कारण मोमेंटम ऑसिलेटर सपाट हो गये हैं, हालाँकि उनका रुझान अभी सकारात्मक ही है। इडेलवाइज का कहना है कि निकट भविष्य के लिए उसका नजरिया सकारात्मक ही है और निफ्टी ऊपर की ओर 8,650 का स्तर छू सकता है। वहीं नीचे की ओर अहम सहारा 8,475 पर है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई, 2016)
Add comment